उत्तर प्रदेश

कांग्रेस ने नियुक्त किया पदाधिकारियों की नियुक्ति

भदोही कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाक्टर राजेन्द्र कुमार दूबे ने जिले के विभिन्न ब्लाकों में पार्टी संगठन को और अधिक चुस्त दुरुस्त और प्रभावी बनाने के लिए जिला उपाध्यक्षों,जिला महासचिवों तथा सचिवों को प्रभारी नियुक्त किया है जो निम्न प्रकार हैं:
1.श्री मुशीर इकबाल जिला उपाध्यक्ष, प्रभारी ज्ञानपुर विधान सभा,
2.श्री सुरेश चन्द्र उपाध्याय जिला उपाध्यक्ष,प्रभारी भदोही विधानसभा,
3.श्री संतोष सिंह बघेल जिला उपाध्यक्ष, प्रभारी औराई विधान सभा,
4.श्री आशुतोष पांडेय जिला उपाध्यक्ष,प्रभारी फ्रंटल संगठन
श्री सुमित कुमार शुक्ला जिला सचिव, सह प्रभारी फ्रंटल संगठन
________________+_______
1.ज्ञानपुर ब्लॉक
मु.स्वालेह अंसारी, जिला महासचिव,प्रभारी
श्री सुरेश चौहान जिला सचिव, सह प्रभारी
2.भदोही ब्लॉक
श्री अवधेश पाठक जिला महासचिव,प्रभारी
श्री संतोष धोबी जिला सचिव, सह प्रभारी
3.औराई ब्लॉक
श्री जज लाल राय जिला महासचिव,प्रभारी
श्री राजेंद्र प्रसाद मौर्य जिला सचिव सह प्रभारी
4. डीघ ब्लॉक
श्री मृत्युंजय पांडेय जिला महासचिव,प्रभारी
श्री संतोष पाल जिला सचिव, सह प्रभारी
5. सुरियांवा ब्लॉक
मु.सुबुक्तगीन अंसारी जिला महासचिव, प्रभारी
श्री हरिश्चंद्र दूबे जिला सचिव, सह प्रभारी
6.अभोली ब्लॉक
श्री. अशोक कुमार जिला दूबे जिला महासचिव, प्रभारी
श्री मुश्ताक अंसारी जिला सचिव, सह प्रभारी

समस्त नव नियुक्त सम्मानित प्रभारी एवं सह प्रभारी गण से अपेक्षा की जाती है कि अविलंब अपने अपने प्रभार क्षेत्र के सम्मानित अध्यक्षों से संपर्क कर अपना कार्यक्रम घोषित कर जिला कार्यालय को सूचित करने का कष्ट करें।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top