माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी ने आज प्रधान मन्त्री जी के वाराणसी आगमन पर उनका विरोध करने के आह्वान पर जिला प्रशासन ने भदोही जनपद के कांग्रेस नेताओ को हाउस एरेस्ट कर लिया है।
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुशीर इक़बाल ने कहा कि रात्रि 11बजे भदोही पुलिस मेरे आवास पर आई और मुझे हाउस एरेस्ट का फरमान सुनाया और कहाकि जब तक प्रधान मन्त्री जी का वाराणसी का कार्यक्रम समाप्त नही होता तब तक पुलिस के कस्टडी मे अपने आवास पर रहेगे ।
काग्रेस नेता मुशीर इक़बाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के एक मंत्री व्दारा जननायक नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री राहुल गांधी जी के कल अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली मे अपने क्षेत्र के लोगो से मिलने आये थे ।उनका विरोध करने से कांग्रेस जन आक्रोशित है। भाजपा की केन्द्र और प्रदेश की सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है। इस ताना शाही के खिलाफ काग्रेसी माननीय राहुल जी के नेतृत्व मे सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष का बिगुल फूक दिया है
“वोट चोर गद्दी छोड़”







