उत्तर प्रदेश

संगठन सृजन अभियान के अन्तर्गत कांग्रेस ने आयोजित की बैठक

संगठन सृजन अभियान के अन्तर्गत कांग्रेस ने आयोजित की बैठक

भदोही: जिला कांग्रेस कमेटी भदोही द्वारा “संगठन सृजन अभियान” के अंतर्गत मासिक बैठक का आयोजन भव्य रूप से ज्ञानपुर के एक निजी लॉन, में सम्पन्न हुआ।
बैठक में संगठनात्मक मजबूती, ग्राम स्तर तक समितियों के गठन और आगामी राजनीतिक रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक मा. विजय प्रकाश जी ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की आत्मा है और संगठन की मजबूती से ही जनहित के संघर्ष को धार दी जा सकती है।विशिष्ट अतिथि कोऑर्डिनेटर दया शंकर पाण्डेय और कोऑर्डिनेटर सुधाकर तिवारी ने भी संगठनात्मक कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संगठन की जड़ों को पंचायत स्तर तक फैलाना ही आज की प्राथमिकता होनी चाहिए।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी भदोही के अध्यक्ष वसीम अंसारी व पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र कुमार दुबे ‘राजन’ जी ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में पार्टी की विचारधारा को गांव-गांव तक पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि आज देश को एकजुटता, संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक न्याय की जरूरत है, जिसे कांग्रेस पार्टी ही सुनिश्चित कर सकती है।
बैठक में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, मंडल अध्यक्ष, न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
संचालन मुशीर इक़बाल जी ने किया.
इस अवसर पर सुरेश चंद्र मिश्रा, दीना नाथ दूबे, राजेश्वर दूबे, त्रिलोकी नाथ बिन्द, सुरेश गौतम,राजेश दूबे, मसूद आलम, मनोज गौतम, स्वालेह अंसारी, अकबर अंसारी, राजेंद्र प्रसाद मौर्या, अवधेश पाठक,सत्येंद्र दूबे मन्ना, जजलाल राय,शिव पूजन मिश्रा, रमाशंकर बिन्द, महेश चंद्र मिश्रा, सुरेश चौहान, धर्मराज बिन्द, सरफराज अहमद, परवेज हाशमी, करण मौर्या, रामरक्षा मौर्या, शमशीर अहमद, रहमत हबीब, हरिश्चंद्र दूबे, राजेश पाल, विमलेश पाल, राकेश पाल, संतोष पाल, नितिन सिंह,धीरज मिश्रा, संतोष धोबी, शक्ति मिश्रा,मीना देवी वआसमा बानो सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top