कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान
*अभोली के कई गांव का जिला अध्यक्ष ने दौरा कर ,मंडल अध्यक्षों को दिए कमेटी गठन के निर्देश।* भदोही। भदोही के मुसिलाटपुर में कांग्रेस पार्टी की संगठन सृजन अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वसीम अंसारी में जनपद के विभिन्न गांवो का दौरा किया। उन्होंने मंडल अध्यक्षों और न्याय पंचायत अध्यक्षों से मुलाकात की। अंसारी ने अभोली ब्लॉक के दुर्गागंज मंडल, अभोली मंडल, और मतेथू मंडल, का दौरा किया। वहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद किया। उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों और न्याय पंचायत अध्यक्षों को शीघ्र अपनी-अपनी कमेटियों का गठन करने के निर्देश दिए ।जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन के कार्य में शिथिलता न बरते। उन्होंने बताया कि जिला कोऑर्डिनेटर द्वारा जल्द ही संगठनात्मक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इस दौरान जिला कोऑर्डिनेटर दयाशंकर पांडे भी मौजूद रहे। उन्होंने संवाद के माध्यम से संगठन निर्माण की प्रक्रिया की समीक्षा के साथ कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। पांडेय ने कहा कि कमेटी के गठन के बाद समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में त्रिलोकी नाथ बिंद, सुरेश गौतम, मसूद आलम, नाजिम अली, मृत्युंजय सिंह टोनी, हरिश्चंद्र बिंद, और गिरजा शंकर बिंद सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





