मशहूर शायर अल्पसंख्यक कांग्रेस के राष्ट्रीय चेयरमैन सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के जन्मदिन पर भदोही अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस व महिला कांग्रेस ने संयुक्त रूप से उनके नाम का केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया
मशाल रोड स्थित कैम्प कार्यालय मे सांसद इमरान प्रतापगढ़ी के जन्मदिन पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन इजहार अंसारी व सबाना खातून ने उनके फोटो के सामने उनके नाम का केक काटकर हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मुशीर इक़बाल ने जन्मदिन का मुबारकबाद देते हुए कहाकि सांसद इमरान प्रताप गढी देश के माने जाने शायर है।पूरे विश्व मे इनके चाहने वाले है। देश मे अल्पसंख्यको , दलितो व आम जन के एक सशक्त आवाज है। संसद से लेकर सड़क तक हर जगह जन समस्याओ को लेकर बेबाकी से आवाज उठाते रहते है जिस कारण हर भारतीयो के दिलो मे बसते है।
जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस चेयरमैन इजहार अंसारी व महिला कांग्रेस अध्यक्ष सबाना खातून ने कहा कि। देश मे जब भी जहां भी किसी नागरिक का उत्पीड़न किया जाता है। वह वहां पहुंचकर पीड़ित परिवार का हौसला अफजाई करते है। और उनके हक की लडाई लडते है। देश मे संविधान की रक्षा करना हो या वक्फ बोर्ड बिल हो या सीए एनआरसी हो सडक से सदन तक मजबूती से बात रखते है। देश के ऐसे अजीम रहनुमा की जन्मदिन मनाने पर हम सभी भारतीयो को फक्र हो रहा है।
इस मौके पर मसूद आलम, स्वालेह अंसारी, अकबर अंसारी, आजाद हुसैन, परवेज अंसारी, आफताब आलम, असलम शेख सिराज कुरैशी सहित अन्य कांग्रेस जन ने एक दूसरे को केक खिलाकर मुबारकबाद दी।





