उत्तर प्रदेश

महाविद्यालय स्थापना के आंदोलनकारी छात्र नेताओं को कांग्रेसियों ने किया सम्मानित

महाविद्यालय स्थापना के आंदोलनकारी छात्र नेताओं को कांग्रेसियों ने किया सम्मानित

भदोही। डा. प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय की स्थापना के लिए चलाये जा रहे छात्र आन्दोलन में छात्रों पर 30 सितम्बर 1993 को पुलिस द्वारा लाठीचार्ज कर हिरासत मे लेकर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था। 32 वर्ष बीतने पर आज इन्दिरा मील चौराहा स्थित महात्मा गांधी जी के प्रतिमा के पास एक कार्यक्रम आयोजित कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भदोही विधान सभा के पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी काशीनाथ व प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सोनभद्र जनपद के कोआर्डिनेटर कर्मचन्द्र बिन्द ने तत्कालीन छात्र नेताओं मुशीर इक़बाल, कलीमुल्लाह अंसारी व स्वालेह अंसारी को अंगवस्त्र (साल) पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर काशीनाथ ने कहा कि आज इन तत्कालीन छात्र नेताओ को सम्मानित कर मै स्वयं अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। 90 के दसक मे छात्रों ने भदोही नगर के छात्र-छात्राओं के उच्च शिक्षा के लिए छात्र आंदोलन किया जिसके परिणामस्वरूप भदोही मे श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय की स्थापना हुई जिसमे आज भदोही नगर व आस-पास के हजारों छात्र-छात्रायें उच्च शिक्षा लेकर राष्ट्र निर्माण मे योगदान दे रहे है।
कर्मचन्द्र बिन्द ने कहाकि भदोही मे राजकीय महाविद्यालय के लिए कई बड़े छात्र आंदोलन हुए तब जाकर भदोही मे राजकीय महाविद्यालय की स्थापना हुआ। 30 सितम्बर 1993 को इसी इन्दिरा मील चौराहा पर What’s ने प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया था जिसपर पुलिस प्रशासन ने लाठीचार्ज कर तत्कालीन छात्र नेताओ मुशीर इक़बाल, कलीमुल्लाह अंसारी, स्वालेह अंसारी व यशवंत जैसल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इन छात्र नेताओं पर पांच वर्ष तक मुकदमा चलने के बाद न्यायालय से बरी किया गया था। इसलिए आज इसी इन्दिरा मील चौराहे पर इन तत्कालीन छात्र नेताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।यह भी निर्णय लिया गया है कि हर वर्ष 30 सितम्बर को कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और किसी न किसी विश्व विद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष को मुख्य अतिथि बनाया जाएगा।
कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले महात्मा गांधी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया
इस मौके पर दिनेश चौरसिया, संदीप कुमार गुप्ता, परवेज अहमद अंसारी, आजाद हुसैन, उपेन्द्र भारती, मुश्ताक अहमद अंसारी, शम्शुल हक हाशमी, आफताब आलम, कैलाश श्रीवास्तव,अभय सहाय, हसन फिरोज, मुनाज़िर हसन,आशीष यादव, जुनैद अहमद,मो सुहेल,हम्माद अंसारी ,मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद साकिब, शाकिर राईन आदि मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top