शोक सभा आयोजित कर कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
भदोही। पूर्व प्रधानमन्त्री डाक्टर मनमोहन सिंह देश के महान अर्थ शास्त्री थे उनके प्रधान मन्त्रीत्व काल मे देश विश्व की तीसरी महा शक्ती बना। उनके निधन से हर तरफ शोक की लहर है ।
आज स्थानीय काग्रेसजनो ने मशाल रोड स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय भदोही मे दो मिनट मौन रहकर एव उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
इस मौके पर जिला कांग्रेस के निवर्तमान उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेता मुशीर इक़बाल ने उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज देश ने एक महान राज नेता को खो दिया डाक्टर मनमोहन सिंह जी देश के प्रधान मन्त्री रहते हुए आर्थिक क्रान्ति लाकर देश को बहुत मजबूत किया था। उन्होंने देश मे कई ऐतिहासिक एव महत्वपूर्ण योजनाओ को लागू कर देश का विकास किया उनके आर्थिक नीतियो के कारण देश मे खुशहाली आई जिस कारण आज देश विश्व की तीसरी महाशक्ती है।
श्रद्धांजलि सभा मे सर्व श्री मसूद आलम, हसनैन अंसारी सहित स्वालेह अंसारी, डाक्टर निजामुद्दीन मंसूरी, सुबुक अंसारी,शमसीर सभासद, आजाद हुसैन, मोहम्मद इज़हार अंसारी, असलम शेख, फरीद मंसूरी,असलम हाश्मी मोहम्मद सनी, आतिफ अली आदि मौजूद रहे।





