किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने किया जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को जिला मुख्यालय ज्ञानपुर पर किसानों की समस्याओं को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री वसीम अंसारी ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों कांग्रेसजनों ने एकजुट होकर प्रदेश सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरुद्ध आवाज़ बुलंद की।
प्रदर्शन के माध्यम से धान की फसल हेतु पर्याप्त यूरिया खाद, सिंचाई के साधनों की बहाली, किसानों को मुफ्त बिजली जैसी मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री वसीम अंसारी ने कहा:
“यह लड़ाई सिर्फ खाद और पानी की नहीं, किसानों की इज्जत और उनके अधिकारों की है। कांग्रेस पार्टी किसानों की आवाज हर मंच तक पहुंचाने के लिए संघर्षशील है।”
प्रदेश समन्वयक श्री दया शंकर पांडेय व पूर्व जिला अध्यक्ष डा राजेंद्र कुमार दूबे राजन जी ने कहा:
“भाजपा सरकार किसान विरोधी नीतियों पर चल रही है, जिससे किसानों की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। कांग्रेस इस अन्याय को सहन नहीं करेगी।”
इस अवसर पर नि0 प्रदेश सचिव राकेश कुमार मौर्या व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस नाज़िम अली ने कहा कि
“भदोही कांग्रेस हमेशा किसानों की लड़ाई में आगे रही है और आगे भी रहेगी। ये प्रदर्शन किसानों के दर्द की अभिव्यक्ति है।”
“किसानों की समस्याएं सिर्फ ग्रामीण नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चिंता का विषय हैं। कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। भाजपा सरकार का असंवेदनशील रवैया आने वाले समय में जवाब मांगेगा।”
इस अवसर पर दीनानाथ दूबे, राजेश्वर दूबे, मुशीर इक़बाल, सुरेश गौतम,सुबुक तगीन अंसारी, स्वालेह अंसारी, राजेंद्र मौर्या, अवधेश पाठक, अकबर अंसारी, शिव पूजन मिश्रा, सुरेश चौहान, रमाशंकर बिन्द, महेश चंद्र मिश्रा, राजाराम दूबे,शमशीर अहमद, मुशताक अंसारी, करण मौर्या, विनोद गौतम,संतोष पाल,सनाउल्लाह शाह, इज़हार अहमद श्लोक मिश्रा, मकोई लाल बिन्द,विष्णु जी उपाध्याय, संजय पाण्डेय,मो राशिद,आसमा बेगम,मोनिश अंसारी, राजन हाशमी, संदीप गौतम, इत्यादि लोग उपस्थित रहें





