महिला स्वतंत्रता सेनानी ऊदा देवी पासी को कांग्रेस जनो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाक्टर राजेन्द्र प्रसाद दूबे के निर्देश पर आज भदोही शहर के मशाल रोड स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर महिला स्वतंत्रता सेनानी ऊदा देवी पासी की पुण्यतिथि पर उपस्थित कांग्रेसियो ने उनके चित्र पर माल्यार्पण पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हे याद किया ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष व ज्ञानपुर विधान सभा के पार्टी प्रभारी मुशीर इक़बाल ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनको याद करते हुए उनकी जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला
उन्होने बताया कि स्वतंत्रा सेनानी ऊदा देवी पासी एक भारतीय महिला स्वतंत्रता सेनानी थी ।उनका जन्म सन 1830 मे लखनऊ उत्तर प्रदेश मे हुआ था और आज ही के दिन ब्रिटिश सैनिक से लडते हुए शहीद हो गयी थी
1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी के खिलाफ भारतीय सैनिको की ओर से युध्द मे भाग लिया था। वह अवध के छठे नवाब वाजिद अली शाह की महिला दस्ते की सदस्य थी। सिकन्दर बाग मे लगभग 2000 ब्रिटिश सैनिको से मुकाबला करते हुए एक पेड़ पर चढ़कर 36 ब्रिटिश सैनिको को मार गिराया था और लडते हुए वह भी शहीद हो गयी थी ।
देश की आज़ादी मे उनका बलिदान इतिहास के पन्नो मे सुनहरे अक्षरो से अंकित है।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से मसूद आलम, सुबुकतगीन अंसारी, असलम हाशमी, आफताब आलम, मोहम्मद अब्दुल, असलम शेख, महबूब आलम,मोहम्मद आतिफ सहित अन्य मौजूद थे।





