पिपरी में सड़क अवरुद्ध करने का विवाद
*पॉलीटेक्निक कॉलेज ने मुख्य मार्ग को किया बाधित, क्षत्रिय महासभा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन*।
ज्ञानपुर । भदोही पिपरी ग्राम सभा में पॉलीटेक्निक कॉलेज द्वारा मुख्य मार्ग को बाधित करने का मामला सामने आया है। यह मार्ग पीडब्लयूडी विभाग के अंतर्गत आता है। क्षत्रिय महासभा ने इस संबंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। महासभा के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह सड़क 85 वर्षों से पिपरी ग्राम सभा का मुख्य मार्ग है। पॉलीटेक्निक कॉलेज के प्रबंधक ने इस सड़क को अपनी बाउंड्री में शामिल कर लिया है ।इस मार्ग से प्रतिदिन लगभग 10 से 12 हजार लोगों का आवागमन होता है।
क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि मार्ग को अवरुद्ध करने से रोका जाए।इससे आम नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।ज्ञापन देने वालों में उमेश दुबे, मंगला प्रसाद डूबे, धीरज दुबे ,वेद प्रकाश सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।





