नहर टूटने से 40 बीघा धान की नर्सरी पर संकट।
*भदोही में 10 दिन से मरम्मत नहीं किसानों की फसल डूबने लगे।*
भदोही। भदोही जिले के असनाव चौकी क्षेत्र के मर्चवार और अलुआ गांव के बीच नहर टूट गई है। इस कारण 40 बीघा से अधिक धान की नर्सरी वाले खेतों में रोपाई के बाद से लगातार पानी जमा हो रहा है। नहर को टूटे हुए करीब 10 दिन से ज्यादा समय हो गया है। लेकिन अभी तक नहर विभाग के किसी भी कर्मचारी ने मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं किया गया। जंग बहादुर यादव,जयप्रकाश यादव, जगदीश यादव, और उमाशंकर यादव सहित लगभग 20 किसानों की फसलो में पानी भर गया है। प्रभावित किसानों का कहना है। कि अगर जल्द ही नहर की मरम्मत नहीं की गई तो उनकी धान की नर्सरी खेत में ही सड़ जाएगी। यह बड़ी नहर पीपरगांव से होकर छोटी नहर के रूप में आगे बढ़ती है। यह नहर पीपरगांव, मर्चवार, अलुआ ,खेमईपुर, उधवा ,जैसे कई गांव से होकर गुजरती है ।नहर के टूटने से पानी वहीं से बाहर निकल रहा है। इससे आगे के क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच रहा है। इस कारण आगे के गांव में किसानों को सिंचाई में भी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





