उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में उमड़ी भारी भरकम मरीजों की भीड़

मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में उमड़ी भारी भरकम मरीजों की भीड़

भदोही। विकासखंड के मई हरदोपट्टी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। अस्पताल में जहां 105 मरीजों के विभिन्न रोगों की जांच कर दवाएं वितरित की गई, वहीं 60 मरीजों के ब्लड सैंपल की जांच कर उनका इलाज किया गया।
उमस भरी गर्मी के बीच रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में दूरदराज से आए लगभग 105 मरीजों का उपचार कर दवाएं वितरित की गई। इस दौरान हीमोग्लोबिन, बलगम, टाइफाइड, मलेरिया, इनफ्लुएंजा, एचआईवी व एचबीएसएजी ब्लड ग्रुप आदि के 60 मरीजों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के उपरांत उन्हें दवाएं दी गई। स्वास्थ्य शिविर के दौरान उल्टी-दस्त के तीन मरीजों को भर्ती कर उनका उपचार किया गया।
अस्पताल प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर रामजीत भारती नहीं बताया कि उमस भरी गर्मी के बीच पेट के विभिन्न रोगों के मरीज कुछ ज्यादा संख्या में ही अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों को सलाह दी गई की खान-पान में पूरी तरह सावधानी बढ़ती जाए साथ ही बासी खाद्य सामग्रियों का भूलकर भी सेवन न करें। किसी भी तरह की दिक्कत होने पर चिकित्सकीय सलाह लेकर सावधानी पूर्वक उपचार कराएं।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top