उत्तर प्रदेश

भदोही में 3 दिन दोपहर 12 से 4:00 बजे तक कटौती

भदोही में 3 दिन दोपहर 12 से 4:00 बजे तक कटौती
*सिविल लाइन सब स्टेशन पर तार बदलने का काम, कई फीडर रहेंगे प्रभावित*।
भदोही। भदोही के 33 एब्लिक 11 केवी उपकेन्द्र सिविल लाइन के तहत आने वाले कई इलाकों में तीन दिन तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड भदोही ऋषि देव गौतम के अनुसार 25 जुलाई शुक्रवार से 27 जुलाई रविवार तक पोल और कंडक्टरिंग का कार्य प्रस्तावित है। यह कार्य बीपी 2024-25 योजना अंतर्गत किया जा रहा है। कार्य के चलते प्रतिदिन दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रखी जाएगी। इस दौरान भदोही उपकेंद्र से निर्गत सभी 11 केवी फ़िडरो की सप्लाई बंद रहेगी। अधिकारियों का कहना है। की सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्युत प्रवाह रोका जाएगा। जिससे काम बिना किसी दुर्घटना के पूरा हो सके। विद्युत कटौती से 11 केवी इंदिरा मिल, कुशियरा, इंडस्ट्रियल नेशनल कॉलोनी, दशरथपुर, और ममहर फीडर प्रभावित रहेंगे। इसके अलावा 33 केवी सिविल लाइन भदोही फीडर पर भी असर पड़ेगा। इनमें कई रिहायशी ,औद्योगिक और सरकारी क्षेत्र शामिल है। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से सहयोग के अपील की है। अधिशाषी अभियंता ने कहा कि यह कार्य जरूरी है। ताकि भविष्य में निर्बाध और सुरक्षित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। विभाग ने उपभोक्ताओं को कार्य अवधि में आवश्यकतानुसार वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह दी है।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top