उत्तर प्रदेश

पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश लेकर जौनपुर पहुंची साइकिल यात्रा

पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश लेकर जौनपुर पहुंची साइकिल यात्रा

स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का वास – अताउल अंसारी

भदोही साइकिलिंग क्लब की ओर से निकाली गई साइकिल यात्रा में शामिल होकर कोदैला जौनपुर के प्रधान प्रतिनिधि बृजराज सिंह ने लोगों को स्वस्थ जीवन के साथ स्वच्छ वातावरण का संदेश दिया,कहा कि साइकिलिंग से हम अपने को स्वस्थ रखने के साथ पर्यावरण को स्वच्छ रख सकते हैं।साइकिल यात्रियो ने कई गांव का भ्रमण कर नगर व गांव को स्वस्थ व स्वच्छ बनाने का नारा दियाl

क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग चौराहा से निकाली गई यात्रा का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सक डा.एस
एस.यादव ने किया।साइकिल यात्रा सोनखरी,थानीपुर, इब्राहिमपुर, ज्ञानपुर,हॉस्टल चौराहा, देवनाथपुर, नेशनल तिराहा,अज़ीमुल्ला चौराहा, मर्यादपट्टी,पिपरी, दुर्जनपुर, याकूबपुर होते हुए जौनपुर जनपद में प्रवेश करके कोदैला गांव पहुंची।प्रधान प्रतिनिधि बृजराज सिंह ने सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि साइकिलिंग क्लब का काम सराहनीय है।श्री सिंह ने कहा कि आज के आधुनिक युग में अपने स्वास्थ्य के प्रति सभी लापरवाह हो गए हैं जिसका परिणाम यह हुआ कि 90% लोग बीमार हैं। ऐसे में भदोही साइकिलिंग क्लब का यह अभियान बहुत ही प्रशंसनीय और सराहनीय है। हमलोग भी कोशिश करेंगे की इस तरह के कार्यक्रम अपने जनपद में भी किया जाए जिससे सभी योग, व्यायाम, साइकिल चलाना, पैदल टहलना, खेलकूद आदि को लेकर प्रेरित हो और हमारा समाज स्वस्थ रहे।
सभी ने मिलकर आर एस डी जूनियर हाई स्कूल कोदैला के कैंपस में 5 पौधे ( 2 सागवन, 1 आम,1 कटहल, और 1 नीम ) लगाया और सभी को इसके फायदे बताये गए।साइकिल यात्री आस पास गांव का भ्रमण कर वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ,वृक्षों की जब करोगे रक्षा,तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद,स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है उत्तर प्रदेश को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक किया।
साइकिल यात्रा में बेचन सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह,अजीत सिंह, घनश्याम दुबे,अनिल दुबे, सभाजीत दुबे, मुकेश कुमार, विजय कुमार,मैनेजर दुबे, रामाशंकर यादव,मुश्ताक अंसारी,महमूद आलम,राजीव जायसवाल,प्रमोद मौर्य,अजय बिंद,अलमासूद अंसारी, इम्तियाज अहमद,कामरान अंसारी,कय्यूम अंसारी,मैनू अली, समरजीत दुबे,सभाजीत यादव,शर्माजीत यादव,देवेंद्र कुमार,सत्येंद्र कुमार,उमेश कुमार,धनीराम,गावस्कर,शिव शंकर यादव, लल्लन, मनोज कुमार,समसीलोटे यादव, सालिकराम,रंग बहादुर, रिखिराज,राकेश सिंह,अशोक कुमार आदि रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top