साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है –सिराज अख्तर
भदोही साइकिलिंग क्लब के ओर से रविवार को साइकिल यात्रा निकाली गईlअताउल अंसारी के नेतृत्व निकाली गई स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा पूरे नगर का भ्रमण कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर साइकिल चलाने के लिए प्रेरित किया।
राजमार्ग बड़ा चौराहा से निकाली गई साइकिल यात्रा में शामिल हुए भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिराज अख्तर ने इसे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बतायाl सुबह व्यायाम के साथ साइकिल चलाने से जहा शरीर स्वस्थ रहता है वही इसके माध्यम से कम दूरी की यात्रा व आवश्यक कार्य करने मे झिझक महसूस नही होतीlलोगों को जागरूक करते हुए यात्रा बड़ा चौराहा से आरम्भ होकर पड़ाव, गिराई,स्टेशन रोड, केड़वरिया, बाबा कबूतरनाथ,अंजही मोहाल, छोटी चौमुहानी, खरहहट्टी मोहाल,शहीद त्रिमुहानी होते हुए हिंदुस्तान जिंदाबाद,स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम का नारा बुलंद करते हुए लोगों को सुबह उठने, योग, व्यायाम करने, साइकिल चलाने का फायदा बताते हुए नगर पालिका परिषद कार्यालय ज्ञानपुर रोड पर समापन किया गया।
साइकिल यात्रा में अताउल अंसारी,विष्णुकांत पाण्डेय, साहिल अयूब अंसारी, मंजूर आलम, प्रवीण सिंह टंडन, महमूद आलम, फ़िरोज़ अंसारी, बद्रीनाथ मिश्रा, पवन पाल, शिवम् उपाध्याय,मैनू अली, शेर मो.जुल्फेकार अली,महेंद्र यादव, कमलेश कश्यप, लक्ष्य सिंह, जीत सिंह आदि रहे।





