बागेश्वर के डिग्री कालेज मैदान पर आयोजित शीतकालीन एवं शरदकालीन विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के तहत कबड्डी व खो खो का जोन बागेश्वर का रंगारंग शुभारंभ आज डिग्री कॉलेज खेल मैदान में हुआ खेलो का उद्घाटन प्रतिष्ठित व्यवसाय श्री नरेंद्र खेतवाल तथा दलीप खेतवाल जी ने किया उन्होंने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए प्रतिस्पर्धा को सकारात्मक तरीके से खेलने का आह्वान किया और खेल को जीवन में महत्वपूर्ण बताते हुए लगन से खेलों में प्रतिभाग करने का आह्वान किया मुख्य अतिथि ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की अंडर 14 बालिका वर्ग में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राम आरे ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अंडर-19 में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया अंडर 14 बालक वर्ग में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बाहुली ने प्रथम स्थान प्राप्त किया राजकीय इंटर कॉलेज मंडल सेरा दूसरे स्थान पर रही।
इस अवसर पर जिला समन्वयक कमलेश तिवारी,ब्लाक खेल समन्वयक अंजू दिगारी, ललित नेगी,सुरेन्द्र कुमार , प्रताप रावत ,हेम लोहुमी,कुलदीप वर्मा, चंदन परिहार लता डसीला प्रमोद कुमार, सतीश सिह संजय मसीह, लक्ष्मण कोरंगा आदि ने सहयोग किया।





