प्राण प्रतिष्ठा के साथ पूजन पंडालों मे शुरु हुआ दर्शन पूजन
यजमान आशीष सिंह ने की आरती पूजन कर किया शुभारंभ
भदोही।शारदीय नवरात्र सप्तमी पर सोमवार को जहां देवी मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए भक्तो की भीड़ उमड़ पड़ी वहीं नगर व ग्रामीण क्षेत्रों मे बनाए गए पूजन पंडालों मे स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा की गईl प्राण प्रतिष्ठा के साथ दर्शन पूजन का क्रम शुरु हो गयाl गोपीगंज के काली मोहाल मे मां सिंह वाहिनी श्रृंगार समिति शिवम क्लब द्वारा स्थापित प्रतिमा मे वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा की गई। पुरोहित शशि कला पाठक व विनय पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्राण प्रतिष्ठा कराईl प्रमुख यजमान के रुप मे पूर्व विधायक उदयभान सिंह (डाक्टर) के पुत्र आशीष कुमार सिंह ने विधि विधान पूर्वक पूजन कर आरती पूजन कियाl श्री सिंह ने कहा कि आदि काल से चली आ रही परंपरा हमारे पर्व व त्यौहार को सजोए रखने के लिए और विस्तार रुप देना समय की मांग हैl इसके लिए यथा संभव प्रयास होगाl उन्होने व्यवस्थापक रामकृष्ण खट्टू के प्रयास की सराहना कीl
इस मौके पर राम कृष्ण खट्टू, नरऊरी गुरु,सुरेश तिवारी, मोहित बाबू,राजकुमार कौशल, विजय मोदनवाल,डब्लू मौर्य, मनीष मौर्य,दीपक प्रजापति, महेश गुप्ता (पंडा),मिट्ठू जायसवाल व अन्य रहे l







