कोतवाली क्षेत्र नटवा गांव में आम पेड़ से लटका मिला युवक का शव
जल जीवन मिशन के जल जीवन मिशन के तहत औराई कोतवाली क्षेत्र के नटवा ग्राम सभा में पानी की टंकी का काम चल रहा था 8 नवंबर 2025 से वहां मजदूरी कर रहा उमाशंकर 20 वर्ष पूर्व राम विलास निवासी दूरियां थाना फरीदाबाद बरेली सुबह से ही ठेकेदार का इंतजार कर रहा था कि उसे घर जाना था हिसाब को लेकर रात 8:00 बज गया पूरा हिसाब मांग रहा था,पैसे को लेकर क्या विवाद हुआ कि गांव के ही आम के पेड़ पर उमाशंकर ने रुमाल व पैंट का फंदा बनाकर झूल गया और उसकी मौत हो गई सूचना पर कोतवाल व फोरेंसिक टीम पहुंची और साथियों से बात करने पर पता चला कि पैसे को लेकर कुछ ठेकेदार से कहा सुनी हुआ था वह अपना पूरा हिसाब मांग रहा था और ठेकेदार द्वारा पूरा पैसा न दिए जाने की बात चल रही थी और मजदूरों ने कहा कि कल सुबह जब ठेकेदार आएंगे तो हम लोग भी बात करेंगे उसने कहा कि मुझे घर जाना है परिवार में कोई बीमार है हम आज ही रात को निकलेंगे और वहां से निकल गया, वहां से कुछ दूरी पर बगीचे में जाकर रुमाल व पैंट का फंदा बना कर आम के पेड़ पर फंदा लगाकर झूल गया मौके पर पहुंचे कोतवाल मनोज कुमार ने बताया कि ठेकेदार से पैसे को लेकर कुछ बातचीत चल रही थी यह पूरी मजदूरी मांग रहा था और ठेकेदार कहा कि पूरी मजदूरी दे देंगे कि तुम लोग वापस नहीं आओगे एक या दो दिन का पैसा काट लिया और वह वहां से रात्रि 8:00 बजे घर जाने के लिए, निकाला और बगीचे में जाकर कब फांसी लगा लिया यह कोई नहीं जानता नहीं दिमाग से कुछ बि क्षेत्र दिखाई दे रहा था लाश को पीएम के लिए मर्चरी हाउस भेज दिया गया है और टेलीफोन से परिवार को सूचना दे दिया गया है उनके आने के बाद पंचनामा कर लास् सपुत्र कर दिया जाएगा