उत्तर प्रदेश

थानीपुर मे फांसी के फंदे से झूला युवक हो गई मौत

 

भदोही। जिले के थानीपुर गांव में गुरुवार की देर रात फांसी के फंदे से झूल कर युवक ने जान दे दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के थानीपुर गांव में एक युवक ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दिया। युवक क्यों और किन परिस्थितियों में आत्महत्या की है, मामले की जांच चल रही है। बताया जाता है कि थानीपुर निवासी करिया बिंद का पुत्र अरविंद (32) देर रात खाना पीना खाकर अपने कमरे में चला गया और फांसी के फंदे से झूल गया। सुबह देर तक बंद कमरा न खुलने पर जब परिजनों ने खिड़की से देखा तो युवक साड़ी के फाल का फंदा बनाकर पंखे के सहारे लटक रहा था। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचीं पुलिस खिड़की के रास्ते कमरे में घुस कर शव को फंदे से उतारा। बताया जाता है मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था। मजदूरी करके अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता था। बताया जाता है कि मृतक के तीन पुत्र हैं। मौत के कारणों का पुलिस जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top