आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत
भदोही। जिले के चौरी क्षेत्र में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के चौरी थाना क्षेत्र के आहोपुर (रबेली) गांव में शनिवार की दोपहर में खेत में पशुओं को खेत में चरा रही महिला के उपर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी जद में आने से अधेड़ महिला की मौत हो गई। बताया जाता है कि आहोपुर(रबेली) गांव निवासी बसंत पाल की पत्नी शांति देवी (45) दोपहर में खेत में पशुओं को चारा रही थी कि अचानक बादलों की तेज गड़गड़ाहट के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। आनन-फानन में परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया





