भदोही।सीतामढ़ी के युवक की उज्जैन मध्यप्रदेश में मौत युवक दिलीप बिल्ड कान कंपनी में सुपरवाइजर पद पर करता था काम
कोईरौना थाना क्षेत्र के डीघ निवासी लक्ष्मी शंकर सिंह 46 पुत्र सुर्यमणि सिंह उज्जैन के देरूगढ स्थित दिलीप बिल्ड कान कंस्ट्रक्शन कंपनी में सुपरवाइजर पद पर काम करता था शनिवार की देर रात पत्थर हटाते जे सी बी मशीन जो पिछे हो रहा था उसकी चपेट में आ गया उसकी मौके पर ही मौत हो गई गांव में रविवार को सूचना मिली तो परिजन उज्जैन को निकल लिए गांव में मातम पसरा है गांव में पप्पू सिंह के नाम से बुलाए जाते थे परिवार में पत्नी सुमन व एक लड़का रोहित दो लड़की है





