उत्तर प्रदेश

लेखपालों का धरना मृतक के परिवार को नौकरी और आर्थिक मदद की मांग

*हापुड़ में लेखपाल की मौत का विरोध*
*भदोही में लेखपालों का धरना मृतक के परिवार को नौकरी और आर्थिक मदद की मांग*
भदोही। भदोही जिले सभी तहसीलों में हापुड़ जिले में निलंबित लेखपाल सुभाष मीणा की जहरीला पदार्थ खाने से मौत के बाद लेखपालों ने विरोध प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले आयोजित इस प्रदर्शन में लेखपालों ने मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्रीय मांग पत्र एडीएम को सौ। लेखपाल संघ के अध्यक्ष बृजेश यादव ने हापुड़ के डीएम पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि डीएम का व्यवहार अधीनस्थों के प्रति अपमानजनक है। बिना जांच के झूठी शिकायत पर की गई कार्रवाई के कारण तनाव में आकर लेखपाल सुभाष मीणा ने जान दे दी। प्रदर्शनकारियों ने मृतक लेखपाल के परिवार के लिए आर्थिक सहायता की मांग की । साथ ही मृतक के आश्रित को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी देने की मांग भी रखी। संघ ने मामले की जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । प्रदर्शन में लेखपाल संघ के मंत्री आनंद कश्यप, रिशुन कुमार,प्रशांत कुमार समेत विमलेश ,संतोष, लवकुश, राहुल, अनीता, शैलजा संतोष पटेल, राहुल गौड, अनुराग चौधरी, राहुल सिंह, मानसिंह, और लवकुश त्रिपाठी भी मौजूद रहे।

भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top