मजदूरों की मांग₹600 प्रतिदिन हो मजदूरी
*300 दिन मिले काम, सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।*
भदोही में समाजवादी मजदूर सभा ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा ।मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष गुलाब पाल ने मांग की है कि मनरेगा मजदूरों को साल में 300 दिन काम और ₹600 प्रतिदिन मजदूरी दिया जाए। श्रम पोर्टल को तुरंत खोला जाए और लाभार्थियों को उनका लाभ मिले। पुराने श्रम कानून को बहाल किया जाए। और नई श्रम संहिता को समाप्त किया जाए। उन्होंने प्रदेश के करीब 5000 प्राथमिक विद्यालय को बंद होने से रोकने की मांग की। साथ ही पुलिस द्वारा दलितों और अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न बंद करने की मांग भी रखी। इस अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव, जिला महासचिव हृदय नारायण प्रजापति , कल्लन यादव, छविनाथ यादव, राजकुमार ,डॉक्टर नेब्बू लाल, बच्चन पाल, प्रदीप वियोगी और जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार मिश्रा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





