उत्तर प्रदेश

गाटा संख्या 797 पर पुस्तकालय व जिम सुविधायुक्त पार्क के लिए उठी मांग को मिला ग्राम प्रधान का समर्थन ।प्रस्ताव भेजे जाने की सूचना से हर्ष की लहर

गाटा संख्या 797 पर पुस्तकालय व जिम सुविधायुक्त पार्क के लिए उठी मांग को मिला ग्राम प्रधान का समर्थन ।प्रस्ताव भेजे जाने की सूचना से हर्ष की लहर

सुरियावां।
अनुश्री महाविद्यालय व कैड़ा ग्रामवासियों द्वारा महाविद्यालय व ग्राम की छात्राओं की सुरक्षा और शैक्षणिक व शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालय के समक्ष स्थित गाटा संख्या 797 रकबा 0.478 हेक्टेयर नवीन परती भूमि को सार्वजनिक पुस्तकालय के लिए सुरक्षित किए जाने की मांग जोर पकड़ रही है। इस मांग को उस समय और भी बल मिला जब गांव की सम्मानित प्रधान पूनम तिवारी जी ने न केवल इस प्रस्ताव का समर्थन किया बल्कि उन्होंने इस संबंध में एक औपचारिक प्रस्ताव तैयार कर संबंधित विभागों को प्रेषित किए जाने के पुष्टि भी की है ।उनके इस कदम से गांव की छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार में हर्ष और आशा की लहर दौड़ गई है लोगों का मानना है कि यदि यह प्रस्ताव स्वीकृत होता है तो इससे न केवल विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक व शारीरिक सुविधा प्राप्त होगी बल्कि यह क्षेत्र भी एक सुरक्षित, उपयोगी और प्रेरणास्पद शैक्षणिक वातावरण में परिवर्तित हो जाएगा। आगे महाविद्यालय की छात्राओं तथा ग्रामवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस भूखंड पर एक आधुनिक डिजिटल पुस्तकालय, वाचनालय एवं जिम सुविधायुक्त पार्क की स्थापना की जाए जिससे छात्राएं न केवल शैक्षिक रूप से बल्कि मानसिक व शारीरिक रूप से भी समृद्ध हो सकें। ग्रामवासियों व महाविद्यालय की छात्राओं की यह भी मांग है कि इस क्षेत्र में पुस्तकालय जैसी सार्वजनिक सुविधा का अभाव लंबे समय से महसूस किया जा रहा है ऐसे में यदि यह भूमि जनहित में सुरक्षित की जाती है तो यह न केवल युवाओं के सर्वांगीण विकास में सहायक होगी बल्कि आसपास के गांव के लोगों हेतु भी लाभप्रद होगी। इस बाबत गांववासियों व महाविद्यालय की छात्राओं की इस मांग को आवेदन पत्र के माध्यम से उप- जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन भी दिया जा चुका है परंतु संज्ञान में आया है कि कतिपय राजस्व अधिकारियों द्वारा इसमें बाधाएं उत्पन्न करने की चेष्टा भी की जा रही है।आगे ध्यान देने योग्य तथ्य यह भी है कि यह भूमि महाविद्यालय के अध्ययन कक्षाओं के ठीक सामने स्थित है और इसके चारों ओर महाविद्यालय के विभिन्न प्रमुख संरचनाएं यथा पूर्व दिशा में कैड़ा गांव जाने वाली मुख्य पक्की सड़क, पश्चिम में महाविद्यालय का मुख्य भवन ,उत्तर में छात्राओं के छात्रावास जाने का मार्ग एवं गेट, दक्षिण में महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से आने-जाने का मार्ग स्थित है।इन दोनों मार्गों से छात्राओं की निरंतर आवाजाही होती रहती है विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाली छात्राएं छात्रावास में निवास भी करती हैं जिनके लिए सुरक्षित और उपयोगी स्थान की अत्यधिक आवश्यकता है। छात्राओं, शिक्षकों व गांववासियों का मानना है कि अध्ययन कक्ष छात्रावास मार्ग और मुख्य प्रवेश द्वार के मध्य स्थित इस भूमि पर पुस्तकालय व जिम सुविधा युक्त पार्क का निर्माण न केवल शैक्षिक एवं शारीरिक विकास के लिए उपयोगी होगा बल्कि यह पूरे महाविद्यालय परिसर व आसपास के क्षेत्र के लिए एक प्रेरक एवं संरक्षित स्थल भी सिद्ध होगा। इस मांग को लेकर छात्रा प्रतिनिधियों एवं महाविद्यालय प्रशासन ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी एवं संबंधित विभागों से शीघ्र कार्यवाही करने का अनुरोध किया है ताकि यह जमीन डिजिटल पुस्तकालय तथा जिम सुविधायुक्त पार्क के रूप में संरक्षित की जा सके और भविष्य में किसी भी अनाधिकृत बाहरी तत्वों द्वारा उपयोग या अन्य अवांछनीय सामाजिक गतिविधियों से इसे बचाया जा सके। कैड़ा ग्राम प्रधान पूनम तिवारी जी एवं प्रधान प्रतिनिधि श्री दिनेश तिवारी जी के समर्थन द्वारा प्रस्ताव भेजे जाने की सूचना से उम्मीद जगी है कि प्रशासन शीघ्र सकारात्मक कदम उठाएगी जिससे इस भूमि को डिजिटल पुस्तकालय एवं जिम सुविधायुक्त पार्क में परिवर्तित किया जा सके।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top