भदोही। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने देर शाम शनिवार को नगर पंचायत नई बाजार में कैंडल जुलूस निकालकर न्याय की मांग करते हुए अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की।
इस अवसर पर छात्र नेता शक्ति मिश्रा ने कहा कि आज कोलकाता की डॉक्टर की घटना हो या उत्तराखंड की बेटी हो या बिहार की बेटी हो , जिस तरह से बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं ,सरकारों को बेटियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द से जल्द फांसी देना चाहिए। ऐसे मामलों के साथ राजनीतिक कारण नहीं करना चाहिए। बलात्कार किसी भी राज्य में किसी भी अपराधी के द्वारा किया गया हो, राजनीति नहीं किया जाना चाहिए। हम सभी को उन बेटियों के साथ खड़ा होना चाहिए। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी वसीम अंसारी व जिला महासचिव सुबुकतगीन अंसारी जी ने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार बेटियों की सुरक्षा करने में असफल है। आज जिस तरह से देश भर में बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं इससे सरकार की असफलता साफ-साफ दिखाई देती है। जब कुलदीप सिंगर व बृजभूषण जैसे लोगों के साथ पार्टी खड़ी रहेगी तो अपराधियों का मनोबल इसी तरह से बढ़ेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से शमशीर अंसारी, अजीत यादव,शुभम यादव,मंजूर अहमद, मोहनिश, मो अयाज,गुफरान, अनीश,शाहनवाज,इरफान, मो सैफुद्दीन,सलमान,अमजद बाबू, मो तौफीक इत्यादि लोग उपस्थित रहें।





