विद्यालय बंद करने के विरोध में महिला सभा का प्रदर्शन
*कलेक्टर को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन* ,
*रसोइयों की बहाली की की मांग।*
भदोही। भदोही समाजवादी पार्टी महिला सभा में प्राथमिक विद्यालय को बंद करने के विरोध में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया। महिला सभा ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। सपा महिला सभा के जिला अध्यक्ष सरिता बिंद ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के विलय की प्रक्रिया को तुरंत रोकने की मांग की। उन्होंने रसोइयों की पुनर्बहाली और उन्हें सम्मानजनक मानदेय देने की मांग रखी। साथ ही रसोइयों को नियुक्त की नियमित और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने की बात कही। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत प्रत्येक बस्ती में 1 किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय और 3 किलोमीटर के दायरे में उच्च प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई। महिला सभा ने कहा कि गरीब और पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा की मूलभूत सुविधाओं से वंचित नहीं किया जाना चाहिए । कार्यक्रम में सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामला सरोज, पूर्व प्रमुख सुनीता यादव , रन्नो देवी, हीरावती देवी, मीरा देवी, पूजा देवी, आरती देवी ,संगीता देवी और नीतू देवी, समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





