पेंशनर्स की नीतियों को लेकर हुई विस्तार से चर्चा- परिचर्चा
भदोही ।उत्तर प्रदेश पेंशनर कल्याण संस्था मिर्जापुर के द्विवार्षिक अधिवेशन में भदोही शाखा के संरक्षक डॉ राजकुमार पाठक,जिला अध्यक्ष डॉ लालमणि उपाध्याय तथा जिला मंत्री रमा शंकर मिश्र आमंत्रित रहे । अपर निदेशक कोषागार/पेंशन विन्ध्याचल मंडल डॉ गिरीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में पधारे थे जिनका पेंशनरों ने भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम में मिर्जापुर,सोनभद्र एवं भदोही शाखा के अतिरिक्त वाराणसी तथा प्रयागराज के पेंशनर पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया ।पेंशनरों के साथ सरकार के रवैये पर चर्चा हुई और कहा कि हम अपने अधिकार के लिए सरकार के सामने नहीं झुकेंगे ।आठवें वेतन आयोग पर हमारा नेतृत्व सजग है । 65 वर्ष 70 वर्ष 75 वर्ष पर क्रमशः 5,10एवं 15 प्रतिशत पेंशन में वृद्धि प्रदान करने तथा विधवा बहू को पारिवारिक पेंशन दिए जाने की जोरदार मांग की गयी ।
कार्यक्रम में भदोही के संरक्षक डॉ राजकुमार पाठक,जिला अध्यक्ष डॉ लालमणि उपाध्याय एवं जिला मंत्री रमा शंकर मिश्र को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया ।
अपर निदेशक/ कोषागार पेंशन डॉ गिरीश कुमार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पेंशनरों की समस्या के निदान का आश्वासन दिया ।
प्रांतीय उपाध्यक्ष ई डी एन विश्वकर्मा तथा मंडलीय अध्यक्ष श्री लल्लू तिवारी जी ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की





