उत्तर प्रदेश

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर अलर्ट रहा जिला प्रशासन

महाकुंभ में भगदड़ को लेकर अलर्ट रहा जिला प्रशासन

प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोका

अड़े स्नानार्थी समझाने मे लगे रहे अधिकारी।

गोपीगंज। प्रयागराज महाकुंभ के सबसे बड़े स्‍नान पर्व मौनी अमावस्‍या पर संगम नोज पर देर रात्रि दो से ढाई बजे के बीच अचानक भगदड़ मच गई। जिसमे काफी स्नार्थियो के घायल होने की सूचना पर भदोही जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई पड़ा और हाइवे पर हाई अलर्ट हो गया।वाहनों को जहा होल्डिग एरिया मे रोक दिया गया वही मेला स्पेशल गाड़िया जगह जगह स्टेशन पर घंटे भर रोका गया बाद में उन्हें काफी अंतराल व गति धीमी कर चलाया गयाl

प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले स्नार्थियो को लालानगर, मीरजापुर तिराहा,राजमार्ग बड़ा चौराहा, बरगदा हनुमान मंदिर,चकपड़ौना पर बैरिकेडिंग कर विनम्रता के साथ प्रशासनिक अधिकारी रोकते रहे और कहते देखे गए की वहां की स्थिति जब तक सामान्य नही हो जाती आप लोग नही जाएं वही गैर प्रदेशों से आए हुए स्नार्थी महाकुंभ में जाने की जिद पर अड़े रहे जिसे बाद में समझा बुझाकर मना लिया गया।जिन्हे काशी वाराणसी,विध्याचल जाना था उनकी गाड़ियों को सुरक्षित निकलवाकर वापस किया। पड़ाव स्थित इन्टर कालेज में लगे शिविर में स्नार्थियों के लिए नगर पालिका परिषद अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता अधिशासी अधिकारी भदोही,मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और समाजसेवी उनके नाश्ता खाना पानी के इंतजाम में लगे रहे। वही स्नार्थियों ने बताया की चार बजे भोर से हम यहां पर खड़े है।मदनपुर खेल मैदान पर बनाए गए होल्डिग स्थल पर ग्राम प्रधान मदनपुर व कौलापुर ने चा़य नाश्ता के साथ तहरी उपलब्ध करायाl

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top