पर्यावरण,स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा मे शामिल हुए जिलाधिकारी
सुबह उठने योग व्यायाम करने दिया संदेश
भदोही साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी की नेतृत्व में रविवार को सुबह गोपीगंज बड़ा चौराहा से पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता अभियान साइकिल यात्रा निकाली गयी।
वरिष्ठ चिकित्सक डा.एस.एस. यादव और समाजसेवी बेचन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।साइकिल यात्रा फूलबाग,सोनखरी,घुरीपुर, थानीपुर, इब्राहीमपुर,सिंहपुर, गिरधरपुर, ज्ञानपुर होते हुए केशवपुर सरपतहा जिलाधिकारी आवास पर पहुंची।
जिलाधिकारी विशाल सिंह ने साइकिल चालकों का स्वागत करते हुए कहा कि भदोही साइकिलिंग क्लब का कार्य बहुत ही सराहनीय और प्रेरणादायक है जिसमे छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग भी जुड़े है। ये न सिर्फ स्वास्थ्य जागरूकता है बल्कि पर्यावरण के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सुबह उठना, योग,व्यायाम करना, साइकिलिंग करना बहुत जरुरी है,हर प्रकार से ये युक्तियुक्त कार्य और सामाजिक कार्य है ।
वरिष्ठ चिकित्सक डा.
एस एस यादव ने कहा कि साइकिलिंग से पूरे अंग का व्यायाम होता है, छोटी दुरी के कार्य साइकिल से करें, इससे हमारे शरीर का व्यायाम भी होगा और हम स्वस्थ रहेंगे।
साइकिल साइकिल लेकर यात्रा में शामिल हुए जिलाधिकारी के साइकिल यात्री केशवपुर सरपतहा, लखनो,ज्ञानपुर देहात, दुर्गागंज त्रिमुहानी का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा, हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है पूरे भदोही को स्वस्थ्य बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम* का नारा लगाते हुए लोगों को स्वास्थ्य और पर्यावरण के बारे में जागरूक करते हुए महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में इसका समापन किया।
साइकिल यात्रा में आदित्य सिंह,मुश्ताक अंसारी,विशाल यादव,अजय बिन्द,अमन गुप्ता, राजीव जायसवाल,प्रवीण सिंह टंडन,अबरार हाश्मी,अनिल बिन्द,महमूद आलम,मंजूर आलम,आज़म अंसारी,डा. अशरफ अली, शिवम् उपाध्याय, प्रमोद मौर्या, अतुल कुमार, रमा शंकर मौर्या, फ़िरोज़ अंसारी, शिवांस जायसवाल,कमलेश कश्यप, मैनू अली, अकरम अली, जोहा अली, अबू हुरैरा अंसारी, संजय उपाध्याय, अब्दुल कादिर, जीत सिंह, लक्ष्य सिंह समेत आदि रहे।





