भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट
दिवाने तेरे दर पे आए है या जानू शहीद । करम की इक नज़र हो जाए या जानू शहीद
भदोही। ख़बर है भदोही से नगर के चकदीवानगान में स्थित जानू शहीद रहमतुल्लाह अलैह का उर्स हर साल की तरह इस साल भी धूम धाम से गागर चादर के साथ मनाया गया। जिसमें शिरक़त करने के लिये हर धर्म हर वर्ग के लोग मज़ार पर आकर बाबा के दरबार में मन्नत व दुआएं मांगी जिसमें देश में अमन व शान्ति की दुआ मज़ार के मुज़ावर द्वारा की गयी । और उर्स में गंगा जमुनी तहजीब भी दिखाई दी जिसमें हज़ारों की संख्या में ज़ायरीन आये। मुख्य रूप से सलीम खान, मुनव्वर हाशमी ने बताया कि बाबा के दरबार में हर धर्म के लोग आते है और सबकी मुरादे मन्नत पूरी होती हैं यह उर्स हर साल सैय्यद सालार मसऊद गाज़ी के उर्स के बाद तीसरे दिन होता है जो आज मनाया जा रहा है जिसमें सुरियावां से कव्वाल व भदोही के कव्वाल का मुकाबला होगा और सुबह सलातो सलाम होकर उर्स का समापन हो जाएगा। जिसमें मुन्ना चौरसिया, सलीम खान, शेखर सोनी, मुनव्वर हाशमी, सलीम मंसूरी, आदि हर धर्म के लोग मौजूद रहे।





