उत्तर प्रदेश

दिव्यांग प्रमाण पत्र लापरवाही का आरोप

दिव्यांग प्रमाण पत्र लापरवाही का आरोप

*डॉ शंभूनाथ सिंह शोध संस्थान ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, विभागीय कार्यप्रणाली पर उठाया सवाल*
*जारी किए गए प्रमाण पत्रों की जानकारी मांगी।*
भदोही । भदोही में डॉ शंभूनाथ सिंह शोध संस्थान ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में विभागीय लापरवाही को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। संस्थान के प्रतिनिधियों ने बताया कि दिव्यांग लोगों के लिए विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर रहे हैं। संस्थान का कहना है कि दिव्यांग लाभार्थियों को जांच के नाम परेशान किया जाता है । जांचबके बाद भी समय पर भी प्रमाण जारी नहीं होती है । संस्थान की ओर से तीन बच्चों का प्रमाण पत्र जारी किया गया है।उन्होंने पूरे जिले में इसी तरह की स्थिति होने की बात कही है।
संस्थान ने विभाग से एक वर्ष में प्राप्त ऑनलाइन आवेदनों और जारी किए गए प्रमाण पत्रों की जानकारी मांगी है। साथ ही मेडिकल बोर्ड द्वारा नियमित तिथि पर किए गए कार्यों का ब्यौरा भी मांगा है। संस्थान औराई ब्लॉक के कई गांवों में काम कर रहा है। उनका कहना है कि विभाग के सहयोग के अभाव में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। संस्थान का मुख्य का उद्देश्य है कि दिव्यांग बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो ।

भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top