जिलाधिकारी के पहल से दिव्यांग को मिला मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल
भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह के पहल पर दिव्यांग सुरेश चंद यादव को ओबीटी कंपनी के सौजन्य से मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया। कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी कक्ष में जिलाधिकारी की तरफ से अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण सिंह, डिप्टी कलेक्टर शिव प्रकाश यादव व ओबीटी प्रतिनिधि आई बी सिंह द्वारा विकासखंड डीघ के ग्राम सभा गोधना दरवासी निवासी दिव्यांग सुरेश चंद्र यादव को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। यह पहल दिव्यांगजनों को स्वतंत्रता और स्वावलंबन प्रदान करने के लिए की गई है।
विदित हो कि कुछ दिन पूर्व जनता दर्शन में आए दिव्यांग सुरेश चंद्र यादव के चलने-फिरने,आने-जाने की कठिनाई को देखकर जिलाधिकारी ने मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल देने का वादा किया था।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह पहल दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने में मदद करेगी। उन्होंने ओबीटी कंपनी को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया। डीएम ने कहा कि मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल दिव्यांगजनों को स्वतंत्र रूप से यात्रा करने में मदद करेगी। यह उन्हें शिक्षा, रोजगार और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने के अवसर प्रदान करेगा। इस पहल के माध्यम से, हम दिव्यांगजनों को स्वतंत्रता और स्वावलंबन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें उम्मीद है कि यह पहल दिव्यांगजनों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी।





