उत्तर प्रदेश

डीएम और एसपी ने औराई ब्लॉक में 101 क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली।

*भदोही में टीबी मुक्त अभियान:*
डीएम और एसपी ने औराई ब्लॉक में 101 क्षय रोगियों को वितरित की पोषण पोटली।
भदोही।भदोही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार नवंबर 2025 तक। भदोही को टीबी मुक्त बनाने के लक्ष्य के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।औराई ब्लॉक सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा आयोजित “क्षय रोगी पोषण पोटली वितरण” आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने 101 क्षय रोगियों को विशेष पोषण कीट प्रदान किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने नवंबर 2025 तक भदोही को टीबी मुक्त जनपद बनाने का लक्ष्य दोहराया। उन्होंने सभी विभागों को समन्वित प्रयासों का निर्देश दिया। यह पहल राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत की गई है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने अपना अनुभव साझा करते हुए जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य टीबी रोगियों को आवश्यक पोषण और स्वास्थ्य संवर्धन सामग्री प्रदान करना है। वितरित की गई । पोषण किट में रोगियों के उपचार और स्वास्थ्य संवर्धन के लिए आवश्यक सामग्री शामिल है इससे रोगियों को स्वस्थ आहार और जीवन शैली अपनाने में मदद मिलेगी इससे भी अपना उपचार सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंग। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद जनहित हॉस्पिटल बेबी आगरा अध्यक्ष घोषणा आलम हॉस्पिटल आनंद हॉस्पिटल गुप्ता हॉस्पिटल मैक्सवेल हॉस्पिटल शकुंतला हॉस्पिटल द्वारा पोषण पोटलियों एवं चिकित्सा की सहयोग का विशेष योगदान दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 इस के चक ,बीडियो दिलीप कुमार, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार, और सीडीपीओ रीता अवस्थी, उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिल कुमार ने किया ।जबकि आयोजन चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 कृष्ण चंद्र दुबे द्वारा किया गया था।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top