डीएम और एसपी ने जिला कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया
*बंदियों द्वारा निर्मित कालीनों की सराहना की,विभिन्न सुविधाओं का जायजा लिया।*
भदोही।भदोही जिला अधिकारी शैलेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने संयुक्त रूप से जिला कारागार ज्ञानपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने जेल में बंद कैदियों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। जेल अधीक्षक को सभी सुविधाएं समय पर बंदियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया । निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पुरुष और महिला बैरकों में जाकर सरकार द्वारा दी जारी सुविधाओं का जायजा लिया। रसोई घर, खाद्यान्न,महिला बैरक, पुरुष बैरक,किशोर बैरक,और जेल परिसर में संचालित डिस्पेंसरी का भी निरीक्षण किया। डिस्पेंसरी में उपलब्ध दवाओं के बारे में जानकारी हासिल की। रसोई में बन रही आलू परवल की सब्जी, अरहर की दाल और सरसों तेल की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया गया। महिला बैरकों में पहुंचकर अधिकारियों ने वहां मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। ,एक जनपद एक उत्पाद, के तहत कालीन बुन रहे बुनकर बंदियों से डीएम और एसपी ने बातचीत की। उन्होंने बंदियों द्वारा निर्मित सीता समहित और प्राकृतिक दृश्य वाले कालीनों का अवलोकन कर उनके कार्यों की सराहना की। जिलाधिकारी ने कारागार अधीक्षक अभिषेक सिंह को निर्देश दिया। कि तैयार कालीनों पर जिला कारागार का लोगों और पहचान बनेगी। निरीक्षण के दौरान पाया गया की कुल आठ बैरकों में 411 पुरुष और महिला कैदी है। अधिकारियों ने पेयजल व्यवस्था, शौचालय साफ- सफाई का निरीक्षण किया ।और मुलाकात की पंजिका का भी अवलोकन किया।
भदोही से जैनुल आबेदीन की रिपोर्ट।





