*फत्तूपुर में कल्याण मंडपम का निरीक्षण:*
*डीएम ने कार्यदायी संस्था को अक्टूबर तक काम पूरा करने का दिया निर्देश।*
भदोही ।भदोही में मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत नगर पालिका परिषद भदोही फत्तूपुर में निर्माणाधीन कल्याण मंडपम का जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भूतल छत का निर्माण कार्य पूर्ण पाया गया। प्रथम तल के ब्रिक वर्क पूर्ण कर छत की ढलाई के लिए शटरिंग का कार्य प्रगति पर है। मौके पर 12 श्रमिक कार्य करते पाए गए। बाउंड्री वाल का 65% काम पूरा हो चुका है। साइड डेवलपमेंट और हॉर्टिकल्चर का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है ।इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई ।उन्होंने कार्यदायी संस्था सीएनडीएस के अधिकारी को निर्देश दिया। कि कार्य को हर हाल में निर्धारित समय सीमा के भीतर अक्टूबर माह तक शत प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सीएनडीएस के अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।





