प्रभारी मंत्री से मिलकर डीएम सिंह गहरवार ने सराय कंसराय में अंडर पास बनाने हेतु दिया पत्रक
औराई में दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड में मृतक परिजनों को मुवावजा के लिए मांग किया
प्रभारी मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने किया आश्वस्त जल्द जारी होगा मुवावजा
भदोही। जनपद भ्रमण पर आए प्रभारी मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ज्ञानपुर गेस्ट हाउस में जेडीयू के प्रदेश महासचिव डीएम सिंह गहरवार ने मुलाकात करके उन्हे बुके देकर स्वागत किया और जनपद की तमाम समस्याओं से अवगत कराया जिसमे औराई में घटित दुर्गा पूजा पंडाल अग्निकांड में मृतकों को मुवावज सहित दुर्गागंज में चल रहे जन आंदोलन की मांग जिसमे सराय कंस राय में स्टेशन के पास अंडर पास बनाने की मांग हो रही उसपर पत्रक देकर युवा नेता डीएम सिंह गहरवार ने आग्रह किया।श्री गहरवार ने कहा की जनपद की समस्या का समाधान किया जाना सरकार की जिम्नेदारी है स्थानीय स्तर पर हो रहे लापरवाही को भी बताया और संबंधित पर कार्यवाही करने हेतु कहा।प्रभारी मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने आश्वस्त किया की जल्द मुवावजा निर्गत किया जाएगा और रेल मंत्रालय को पत्र के माध्यम से सराय कंस राय में अंडर पास हेतु निवेदन किया जाएगा जल्द समाधान होगा।इस मौके पर भाजपा नेता गण सहित जेडीयू के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहें।





