उत्तर प्रदेश

डीएम-एसपी ने अर्धसैनिकों के साथ किया रूट मार्च

डीएम-एसपी ने अर्धसैनिकों के साथ किया रूट मार्च

आमजन को दिलाया सुरक्षा और सद्भाव का भरोसा

संवाद सूत्र, जागरण गोपीगंज भदोही। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक कराने के लिए गुरुवार को डीएम विशाल सिंह व एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन की अगुवाई में स्थानीय पुलिस व अर्धसैनिक बलाें के साथ पीएसी के जवानो ने रूट मार्च किया और लोगों को आश्वस्त कराया कि चुनाव के समय बिना भय के अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लोकसभा निर्वाचन के एक दिन पूर्व गुरुवार को डीएम विशाल सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन पुलिस क्षेत्राधिकार प्रभात राय सहित कोतवाल संजय सिंह व पैरामिलिट्री फोर्स के साथ पीएसी के जवानों ने नगर के राजमार्ग चौराहे से रूट मार्च किया जो नगर के भीतरी भागों में होते हुए कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान डीएम व एसपी ने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन कटिबंध है। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। चुनाव में गड़बड़ी करने वालाें को बख्शा नहीं जाएगा। लोग बिना भय के मतदान करें और अगर उन्हें कोई अराजकतत्व रोकेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन जनता के साथ खड़ी है, इस भरोसा के साथ डीएम और एसपी ने राजमार्ग पर स्थित दुकानदारों के साथ संवाद भी किया।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top