पुलिस नें ट्रैक्टर उठाकर बचाई चालक की जान
भदोही । सुरियांवा दुर्गागंज मार्ग के सदलूवीर बाजार के पूरब तरफ रविवार को ट्रैक्टर पर सरिया लाद कर ले जा रहा दुकान मालिक अनुज जायसवाल 35 वर्ष खुद चला रहा था जो दुर्गागंज बाजार से सरिया लाद कर अपने घर की ओर जा रहा था तभी तेज आंधी आ गई औ धूल के गुबार से कुछ दिखा नहीं ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बगल खाई में चला गया और पलट गया।
दुर्गागंज थाना क्षेत्र के गंगाराम पुर निवासी अनुज जायसवाल 32 ट्रैक्टर के नीचे दब गया लेकिन जाको राखे साइयां मार सके ना कोई कहावत सटीक बैठ रही है।मौके पर दुर्गागंज प्रभारी कमल टावरी ने पहुंचकर चालक को ट्रैक्टर के नीचे से लोगों की मदद से निकाले और सामुदायिक स्वास्थ्य सुरियावां उपचार के लिए भेज दिया गया । अभी बता दे की जो ट्रैक्टर चालक चोटिल था उसको पीआरबी 112 के मदद से हॉस्पिटल ले जाया गया था फिलहाल थाना अध्यक्ष कमलटावरी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर चालक की स्थिति खतरे से बाहर है।





