उत्तर प्रदेश

स्वास्थ्य मेले में 146 मरीज का इलाज कर दी गई दवाएं

स्वास्थ्य मेले में 146 मरीज का इलाज कर दी गई दवाएं

भदोही। “स्वास्थ्य नारी, सशक्त परिवार” योजना के तहत सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मई हरदोपट्टी पर भव्य जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 146 मरीज का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. रामजीत भारती ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश व मुख्य चिकित्साधिकारी के कुशल मार्गदर्शन में स्वास्थ्य केंद्र पर “स्वस्थ्य नारी, सशक्त नारी” योजना के तहत जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न रोगों के 146 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मेले में महिलाएं एव बच्चों तथा बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान 35 मरीजों का ब्लड सैम्पल लेकर जांच की गई।
उन्होंने बताया कि अधिकतर मरीज ए० एन० सी० डी० तथा सर्दी जुकाम बुखार एवं मौसमी बीमारियों के पाए गए। साथ में टी बी के सम्भावित मरीजों की जांचकर उन्हें स्वास्थ सम्बन्धी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बताया कि स्वास्थ शिविर अभियान के दौरान अधीक्षक डा.एस के उपाध्याय सीएचसी भदोही से फीडबैक लेकर उपचार किया गया। शिविर में आए 03 मरीजों को भर्ती कर सफलता पूर्वक उनका इलाज किया गया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. भारती ने बताया कि मौसम के उतार-चढ़ाव से रोगियों की संख्या अस्पतालों में बढ़ी है। उन्होंने कहा जिस तरह से मौसम का परिवर्तन हो रहा है इससे लोग बाहर न सोए, मच्छरदानी का प्रयोग करें साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें एवं जल जमाव न होने दें ताकि बीमारियां न फैले। उन्होंने बताया कि पीने के पानी को हमेशा ढककर रखें। किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर आप नजदीकी सरकारी अस्पताल में पहुंचकर जांच कराकर दवा का सेवन करें। जिससे आप स्वस्थ रहेंगे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top