रेलवे ट्रैक पर नशे में धूत बुजुर्ग, ट्रेन ने टक्कर मारी
*भदोही में 65 वर्षीय व्यक्ति के दोनों पैरों में गंभीर चोट BHU रेफर।*
भदोही। भदोही कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा मिल ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर एक दुर्घटना हुई । नशे की हालत में 65 वर्षीय सुरेंद्र शर्मा ट्रेन की चपेट में आ गए ।घटना करीब 1:00 बजे रात की है भदोही से वाराणसी जा रही ट्रेन से टकराने के बाद सुरेंद्र के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। घायल की चीख पुकार सुनकर रात्रि ड्यूटी पर तैनात की पीआरडी पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें पहले भदोही सीएससी केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ज्ञानपुर जिला अस्पताल रेफर किया चौकी इंचार्ज समरजीत यादव के अनुसार परिजनों को सूचना दी गई। ज्ञानपुर अस्पताल से उन्हें BHU के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है सुरेंद्र शर्मा के दो पुत्र भदोही के जमुनीपुर कॉलोनी में किराए की दुकान पर नाई का काम करते हैं। परिवार भी वहां रहता है। सुरेंद्र की पत्नी ने बताया कि वह मजदूरी करते थे। अभी इलाज के लिए परिवार को आर्थिक दिक्कतों के सामना करना पड़ेगा।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।







