दुर्गा पंडाल देखकर लौट रहे युवक की सड़क के किनारे शव मिला
सुरियावां।। सूरियांवा ज्ञानपुर मार्ग के सहोदरपुर गांव के सड़क के किनारे कुशौड़ा निवासी 35 वर्षीय रविंद्र गौतम का लहु लोहान शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया।
इस संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक सुरियावा बाजार से दुर्गा पंडाल देखकर वापस घर जा रहा था आसन का व्यक्ति की जा रही है कि किसी तेज वाहन से धक्का लग जाने के चलते चोट लग जाने के कारण सड़क के किनारे फेंका गया था रात्रि में किसी राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंची तो काफी भीड़ जमा हो गई थी पता चला कि उक्त युवक रविंद्र गौतम पुत्र सतई राम गौतम है। अर्ध रात्रि होने के चलते शव को बुद्धवार को प्रातः पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चार पुत्री एवं दो पुत्र हैं। थाने में अभी तक कोई तहरीर। नहीं दिया गया है





