दुर्गागंज खुलेआम ट्रैक्टर पर लादकर पेड़ों की ढ़ुलाई
सुरियावां।। दुर्गागंज बाजार स्थित सुरियावा रोड पर वन माफियाओं का आतंक साफ दिखाई दे रहा है। ट्रैक्टर-ट्रालियों में लकड़ी भरकर खुलेआम ले जाई जा रही है और प्रशासन मौन साधे बैठा है। यह तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं कि हरियाली को उजाड़ने का खेल बेखौफ होकर चल रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस मार्ग पर पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है। माफिया दिनदहाड़े ट्राली में लकड़ी भरकर अपने अड्डों तक पहुंचा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि पुलिस चौकी और विभागीय अधिकारी इस पूरे मामले से अनजान बने हुए हैं।
जहां सरकार वृक्षारोपण के बड़े-बड़े अभियान चला रही है, वहीं जमीनी स्तर पर सुरियावा रोड जैसी जगहों पर हरे-भरे पेड़ लगातार काटे जा रहे हैं। इस पर कोई कार्रवाई न होना सवाल खड़ा करता है कि आखिर पर्यावरण संरक्षण के दावे कब हकीकत बनेंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि तत्काल रोकथाम नहीं हुई तो आने वाले दिनों में यह मार्ग पूरी तरह सूना हो जाएगा और हरियाली का नामोनिशान मिट जाएगा। अब देखना यह है कि प्रशासन कब जागेगा और इन माफियाओं पर नकेल कसेगा।







