दुर्गागंज थाना प्रभारी ने बाजारों में किया पैदल गश्त
*स्थानीय लोगों से संवाद कर, शान्ति व्यवस्था बनाए रखने की अपील।*
भदोही। भदोही के दुर्गागंज थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए। थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने गुरुवार को विशेष पहल की। उन्होंने दुर्गागंज बाज़ार और हरदुआ गांव में पैदल गश्त किया। इस दौरान थाना प्रभारी ने स्थानीय दुकानदारों, व्यापारियों, और ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने लोगो की समस्याएं सुनी। सभी से आपसी भाईचारा बनाए रखने की आग्रह किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दे। इससे समय रहते कार्यवाही की जा सकेगी। थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि पुलिस हमेशा जनता की सुरक्षा के लिए तैयार है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी दुकानदारों ने भी खाना प्रभारी को पूरा सहयोग देने का वादा किया उन्होंने कहा कि वह किसी भी अपनी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को देंगे विजय प्रताप सिंह ने बताया कि पैदल ग्रस्त का मुख्य उद्देश्य जनता में विश्वास बढ़ता और सामाजिक तत्वों में भय पैदा करना उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण होगा इससे आम जनता को सुरक्षित वातावरण मिलेगा।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





