इंस्टॉल के चलते 10 लाख की एक्स-रे मशीन खा रही है धूल
स्वास्थ्य विभाग व एजेंसी के पचड़े में फंसी मशीन, लोग परेशान
सुरियावां।। स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पानी की तरह धन बहाया जा रहा है। ऑक्सीजन प्लांट के साथ ही मेडिकल कॉलेज भी बन रहे हैं। लेकिन अधिकारी जिले में व्यवस्था को लेकर उदासीन हैं। हकीकत या की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावा में 10 लाख की एक्सरे मशीन 7 साल से संचालित नहीं हो सकी है। अधिकारियों और एजेंसी के पचड़े में मशीन इंस्टॉल नहीं हो सकती है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियांवा में मरीजों की सुविधा के लिए 7 साल पहले 10 लाख की एक्सरे मशीन की खरीद की गई थी खरीद के समय विभाग और आपूर्ति करने वाली एजेंसी के बीच मामला फंस गया। एक्स-रे मशीन लगाने के बाद कंपनी की ओर से आज तक इंस्टॉल नहीं कराया जा सका। एकतारी करने के लिए मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों में सहारा लेना पड़ता है। आए दिन इसलिए सुविधा को लेकर मरीज की शिकायत के बाद भी चालू किए जाने की उम्मीद नहीं दिख रही है। क्षेत्रीय नागरिकों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावा में शीघ्र एक्स-रे मशीन चालू कराए जाने की मांग की है।
(संचालित होने के पहले ही बिखरे पाट्स)
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावा के एक कमरे में आपूर्ति के बाद एक्स-रे मशीन को रखा गया है समय अधिक बीत जाने के बाद पैकिंग टूट गई है। इस वजह से लाखों रुपए से खरीदी गई मशीन के पार्ट्स बिखर चुके हैं। अस्पताल प्रशासन भी इसको लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है।





