काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के परास्नातक चतुर्थ एवं द्वितीय सेमेस्टर तथा स्नातक षष्ठम् सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत वाराणसी स्थित सारनाथ पहुंचकर वहां की ऐतिहासिकता व विशेषताओं के साथ-साथ मिनी जू का भ्रमण कर जानकारी प्राप्त की। विभाग प्रभारी डॉ अंजु वर्मा तथा शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के संयोजक डॉ आसुतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में बच्चों ने स्थल भ्रमण कर प्राचीन अमूल्य संग्रहों को निहारने के साथ-साथ उस काल की पशुओं की आकृतियों के अवशेषों को भी निहारा। सारनाथ के मिनी जू में मृग सहित विभिन्न प्रकार के पक्षियों सहित स्थलीय एवं जलीय जीवों को भी उनके प्राकृतिक आवास में देखा।
शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम में डॉ रत्नेश कुमार सोनी एवं डॉ विवेक वर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन एवं जिज्ञासाओं को शांत किया। इसके पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य ने हरी झंडी दिखाकर छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण हेतु रवाना किया।





