उत्तर प्रदेश

ईद प्यार मुहब्बत व भाई -चारा का त्योहार है। मुशीर इक़बाल

खुशियो का त्योहार ईद पर अहले भदोही को मुबारकबाद देते हुए कांग्रेस नेता मुशीर इक़बाल ने कहा कि ईद प्यार मुहब्बत व भाई -चारा का त्योहार है। एक महिने अल्लाह की इबादत करने पर अल्लाह ने ईद की तोहफा अपने बन्दो को दिया है। रमजान के महिने मे हर मोमिन इबादत करता है।
इस इबादत के बदले मे अल्लाह पाक ने खुशी मनाने के लिए ईद का तोहफा दिया है। इस दिन सभी मुसलमान ईद गाह मे नमाज अदा कर अल्लाह का शुक्र अदा करते है। इसके बाद लोग जिन परिवार मे एक वर्ष के अन्दर किसी की मौत होती है। उनके घर जाकर उनके दुख मे शरीक होकर शोक संवेदना व्यक्त करते है एवम कई लोग कब्रिस्तान मे भी जाते है और फातिहा पढते है।
इस बार की ईद कई गुना बढ गई जब पूरे देश मे हिन्दू भाईयो ने ईदगाह जाने वालो पर गुलाब की पंखुडिया का पुष्प वर्षा किया और देश की गंगा -जमुनी तहजीब को हमेशा की तरह इस बार भी कायम रखा । हिन्दू भाईयो ने एक दूसरे से गले मिलकर मुबारकबाद दिया और सेवई खा कर मुह मिठा किया
भदोही की ताना -बाना भी इस बार पहले की मुकाबले ज्यादा दिखा। ईद की चांद नजर आने पर मुस्लिम भाईयो को हिन्दू भाईयो ने फोन से, वाटसऐप,फेसबुक, एक्स एव स्ट्राग्राम पर मुबारकबाद के संदेश भेजे । इस बार अन्य वर्षो के मुकाबले ज्यादा लोग हमारे घर आकर गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया और सेवई खाकर मुह मिठा किया जिस मे हिन्दू भाईयो की संख्या अधिक रही ।इस बार शुरु से ही मीडिया/ सोशल मीडिया/शासन-प्रशासन और एक राजनीतिक दल के लोग नफ़रत का माहौल बनाना चाहते थे। लेकिन हिन्दू भाईयो ने बड़े भाई का रोल अदा करते हुए ईदगाह जाने वालो पर पुष्प वर्षा कर प्यार -मोहब्बत और सौहार्द को कायम किया। सभी को ईद की पुनः मुबारकबाद।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top