जहरीला पदार्थ खिलाने से आठ सूअर के बच्चों की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश
दुर्गागंज। दुर्गागंज थाना क्षेत्र के भौथर गांव में जहरीला पदार्थ खिलाए जाने से आठ सूअर के बच्चों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर गांव में आक्रोश फैल गया और नाराज ग्रामीण मृत सूअर के बच्चों को लेकर थाने पहुंच गए।
भौथर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद बनवासी ने आरोप लगाया है कि गोपीपुर निवासी नान्हू गौतम और पिंटू गौतम ने उनके सूअर के बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। राजेंद्र का कहना है कि उन्होंने इस मामले की सूचना पहले भी पुलिस को दी थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों के थाने पहुंचने के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही कल ही हल्का इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश सिंह को मौके पर भेजा गया था। संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए बैठाया गया है और मृत सूअर के बच्चों का पोस्टमार्टम कराया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने प्राथमिक जांच में इसे जहर खाने का मामला बताया है। उन्होंने कहा कि बिसरा जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा।
इस घटना से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई की मांग करने वालों में छोटेलाल, पन्नालाल, राजेंद्र, संजू, सुनीता और रानो समेत कई लोग शामिल रहे।







