पुजारी हत्याकांड के आठ माह बाद अपर पुलिस अधीक्षक का स्थलीय निरीक्षण
52 बीघा तालाब स्थित मंदिर पर दो पुलिस कर्मियों की तैनाती करने का निर्देश दिया
सुरियावां।। स्थानीय थाना क्षेत्र व नगर के अंतर्गत 52 बीघा तालाब पर स्थित हनुमान जी के मंदिर के पुजारी सीताराम हत्याकांड का आठ माह व्यतीत हो जाने के बाद पुलिस हरकत में आई। जब बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल एवं क्राइम ब्रांच पुलिस स्थलिय घटना स्थल का निरीक्षण किया व मंदिर के पास 24 घंटे दो पुलिसकर्मी की तैनाती करने का निर्देश भी दिया।
ज्ञातब्य हो कि 29 सितंबर 2024 को पुजारी सीताराम की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। इसी बीच सुरियावां थाने में कई थानाध्यक्ष आए परंतु किसी ने भी इसमें रुचि नहीं ली। यहां तक की जांच एवं अन्य कारणों का बहाना करके हत्याकांड का फाइल बंद कर दिया गया था किंतु लोगों के दबाव के चलते प्रशासन ने पुनः जांच करने का निर्देश दिया। इसी क़म में बुधवार को अपन पुलिस अधीक्षक एवं क्राइम ब्रांच की टीम एवं स्थानीय पुलिस घटनास्थल का मौका मुकाबला किया। सूत्रों द्वारा पता चला कि क्राइम ब्रांच की टीम दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन दिनों उक्त ऐतिहासिक काशी नरेश द्वारा बनवाया गया तालाब पर स्थित हनुमान मंदिर पर अयोध्या से पधारे मनु जी महाराज का आगमन हुआ है जो वहां पर भक्ति भाव हो रहा है। क्षेत्र के लोगों को इस हत्याकांड का पर्दाफाश शीघ्र करने की मांग की है।





