उत्तर प्रदेश

पिछले निर्वाचन में कम मतदान वाले बूथों के मतदाताओं ने भरी हुंकार,अबकी करेंगे शत प्रतिशत मतदान

पिछले निर्वाचन में कम मतदान वाले बूथों के मतदाताओं ने भरी हुंकार,अबकी करेंगे शत प्रतिशत मतदान

*लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कम मतदान हुए बूथों पर मतदाता जागरूकता को लेकर संपन्न हुआ कार्यक्रम*

भदोही।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी के कुशल मार्गदर्शन व पर्यवेक्षण में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु जनपद में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों द्वारा जागरूक किया गया। इसी कड़ी में स्वीप नोडल अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि जनपद भदोही में सभी विकासखंड के अंतर्गत सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ- प्राथमिक विद्यालय बरदहा दक्षिणी छोर विकास खंड भदोही मे बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में, प्राथमिक विद्यालय बैकुंठपट्टी उर्फ धनापुर विकास खंड डीघ में, प्राथमिक विद्यालय डुहिया ज्ञानपुर विकासखंड में उपायुक्त मनरेगा, प्राथमिक विद्यालय महादेवपुर विकासखंड सुरियावा में उपायुक्त एनआरएलएम,पूर्व प्राथमिक विद्यालय भभौरा विकासखंड औराई जिला पंचायत राज अधिकारी, प्राथमिक विद्यालय लखनौ विकासखंड ज्ञानपुर में जिला कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में कम मतदान को लेकर विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया गया। मतदाता सेल्फी प्वाइंट पर लोगों ने उत्साह के साथ फोटो खींचकर अवश्य मतदान करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में सभी संबंधित व जिला स्वीप कमेटी के समस्त सदस्य, बीएलओ के साथ ही अधिकाधिक संख्या में बूथ से संबंधित मतदाता,विद्यालय के बच्चे ,आशा ,आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां ,समूह की महिलाएं आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top