उत्तर प्रदेश

तेज हवाओं से उखड़े विद्युत पोल

*भदोही में तेज हवाओं से उखड़े विद्युत पोल:*
*चार गांव में तीसरे दिन भी नहीं बहाल हुई, बिजली पेयजल संकट से जूझ रहे लोग ।*
भदोही। भदोही जनपद में तेज हवा और बारिश के कारण विद्युत व्यवस्था तीसरे दिन भी बहाल नहीं हो सकी। शनिवार से रविवार सुबह तक हुई तेज हवाओं और बारिश से चौरी महाराजगंज मार्ग पर तीन विशाल पेड़ गिर गए। पेड़ गिरने से विद्युत तार और पोल भी चपेट में आ गए ।इस दौरान तीन विद्युत पोल और भारी मात्रा में तार टूट कर जमीन पर गिर गए। इससे कई गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई । संवरपुर , बरैला, जमुआ और महुआपुर गांव की विद्युत आपूर्ति रविवार सुबह से ही ठप है। स्थानीय निवासियों के अनुसार बिजली ना होने से मोबाइल सहित इलेक्ट्रॉनिक सामान बंद पड़े है। पेयजल की समस्या सबसे अधिक गंभीर बनी हुई है । स्थानीय निवासी अनुज मिश्रा, महेंद्र यादव, अखिलेश यादव, और वीरेंद्र चौहान ने इस समस्या के बारे में बताया। विद्युत विभाग के एसडीओ विजय यादव ने बताया कि टूटे पोल फिर से लगाए जा रहे हैं। नए तार भी चढ़ाया जा रहे हैं। जिस काम में समय लग रहा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मंगलवार को लोगों को बिजली जरूर मिल जाएगी।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top